तृण पंचमूल गण Leave a Comment / Beauty and Fitness, Critical disease, women / By wambocsz / October 12, 2021 तृण पंचमूल गण 1 दुर्वा ((छोटा, मुलायम और सुई जैसा पत्ता वाला))2 काँस3 बरु4 दुर्वा (चौड़े, लंबे और करारेदार पत्ते वाला)5 गन्ना (सफ़ेद) तृण पंचमूल गण के गुण ये पांचों पदार्थ मिलकर तृण पंचमूल कहलाते हैं। यह गण पित्त का नाश करने वाला है। इन तृण पंचमुल गण जड़ी-बूटियों को दूध के साथ लेने से मूत्र विकार और कुष्ठ रोग तुरंत नष्ट हो जाते हैं।